NCERT Hindi Class 10 Chapter 14 Girgit CBSE Board Sample Problems Multiple Choice Question
Get unlimited access to the best preparation resource for CBSE/Class-10 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CBSE/Class-10.
1 भीड़ ख्यूक्रिन पर क्यों हपसने लगती है?
1 घायल होने पर
2 अपराधी सिद्ध होने पर
3 घायल व अपराधी सिद्ध होने पर
4 निरपराध सिद्ध होने पर
उत्तर-घायल व अपराधी सिद्ध होने पर
2 जनरल साहब के सभी कुत्ते किस नस्ल के थे?
1 बारजोई
2 पोंटर
3 समोयेड
4 बोलोंका
उत्तर-पोंटर
3 येल्दीरीन ने ख्यूक्रिन को दोषी ठहराते हुए क्या कहा?
1 सिगरेट से कुत्ते को जला दिया।
2 कुत्ते को कसकर पकड़ लिया।
3 कुत्ते को भूखा रखा।
4 कुत्ते को चोट पहुपचायी
उत्तर- सिगरेट से कुत्ते को जला दिया।
4 बाजार में खामोशी क्यों थी?
1 कुत्ते के डर से
2 ख्यूक्रिन के डर से
3 येल्दीरीन के डर से
4 ओचूमेलाव के डर से
उत्तर- ओचूमेलाव के डर से
5 काठगोदाम के पास भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई थी?
1 आग लग गयी थी।
2 नाच देखने के लिए।
3 ख्यूक्रिन के चिल्लाने पर।
4 ओचुमेलाव के आने पर।
उत्तर-ख्यूक्रिन के चिल्लाने पर।