NCERT Hindi Class 10 Chapter 17 Kartoos CBSE Board Sample Problems Short Answers
Get top class preparation for CBSE/Class-10 right from your home: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CBSE/Class-10.
1 वजीर अली कंपनी के वकील के पास क्यों गया था?
उत्तर- वजीर अली कंपनी के वकील के पास गया, जो बनारस में रहता था और उससे शिकायत की कि गवर्नर जनरल उसे कलकता में क्यूप तलब करता हैं।
2 सआदत अली कौन था?
उत्तर- अवध के नवाब आसिफउद्दौला का भाई और वजीर अली का चाचा था।
3 वजीर अली कौन था?
उत्तर-अवध के नवाब आसिफउद्दौला का बेटा था।
4’ कारतूस’ पाठ के शीर्षक की सार्थकता बताइए।
उत्तर-वजीर अली ने अंग्रेजी खेमे में जाकर कारतूस ले लिए थे। शीर्षक संक्षिप्त रोचक और कथावस्तु से संबंधित होने के कारण सफल है।
5 वजीर अली से सिपाही क्यों तंग आ चुके थे?
उत्तर-वजीर अली ने कई वर्षों से अंग्रेजों की आपंख में धूल झोंककर उनकी नाक में दम कर रखा था। इसलिए वे वजीर अली से तंग आ चुके थे।