NCERT Hindi Class 10 Chapter 2 Padh CBSE Board Sample Problems Short Answer
Doorsteptutor material for CBSE/Class-10 is prepared by world's top subject experts: get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CBSE/Class-10.
1 मीराबाई ऊपचे-ऊपचे महल बनाना क्यों चाहती हैं?
उत्तर- मीराबाई ऊपचे-ऊपचे महल बनाना चाहती हैं झरोखा बनायेंगी बाग लगाएंगी ताकि श्रीकृष्ण के दर्शन प्राप्त कर सकें।
2 तीनों बातें सरसी का भाव मीराबाई के पद के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर- श्रीकृष्ण की भक्ति से दर्शन, स्मरण और भक्ति भाव की प्राप्ति होगी।
3 श्रीकृष्ण के रूप सौन्दर्य का वर्णन पठित पदों के आधार पर कीजिए।
उत्तर- श्रीकृष्ण के माथे पर मोर मुकुट, गले में बैजयंती माला, शरीर पर पीताम्बर, हाथों में मुरली सुशोभित है।
4 मीराबाई श्रीकृष्ण की चाकरी क्यों करना चाहती हैं?
उत्तर- मीराबाई श्रीकृष्ण की चाकरी करके महल बगीचा बनाकर उनके दर्शन प्राप्त करना चाहती हैं।
5 मीराबाई किन प्रसंगों का वर्णन करके प्रभु से सहायता करने का आग्रह करती हैं?
उत्तर- जिस प्रकार आपने द्रौपदी, भक्त प्रह्यद और गजराज की रक्षा, पुकार सुनकर की थी वैसे ही मेरी भी रक्षा कीजिए।