NCERT Hindi Class 10 Chapter 5 Parvat Pradesh Mein Pawas CBSE Board Sample Problems Short Answer
Get unlimited access to the best preparation resource for CBSE/Class-10 : get questions, notes, tests, video lectures and more- for all subjects of CBSE/Class-10.
1 प्रकृति का दृश्य पल पल क्यों बदल रहा था?
उत्तर- वर्षा ऋतु में बादलों के आने जाने से ।
2 दृग-सुमन से क्या अभिप्राय हैं?
उत्तर- दृग-सुमन से अभिप्राय है फूल रूपी आंखे।
3 झरने किसके गौरव का गान गा रहे हैं?
उत्तर- झरने पर्वतों की गौरव गाथा का गान गा रहे हैं।
4 झरने की तुलना किससे की गई हैं?
उत्तर- झरने की तुलना मोती की लड़ियों से की गई हैंं
5 कवि ने फूल किसके समान बताएं हैं?
उत्तर-कवि ने फूलों को आंखों के समान बताया है।