मुहावरे
Doorsteptutor material for CTET/Paper-1 Hindi is prepared by world's top subject experts: fully solved questions with step-by-step explanation- practice your way to success.
मुहावरे की परिभाषा- जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है तो उसे मुहावरा कहते हैं; जैसे -
• राणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना के दाँत खट्टे कर दिए।
मुहावरे : अर्थ और प्रयोग
• अक्ल पर पत्थर पड़ना-बुद्धि से काम न लेना
वाक्य प्रयोग - जब बुरे दिन आते हैं तो मनुष्य की अक्ल पर पत्थर पड़ जाते हैं।
• आग-बबूला होना- अत्यंत क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग-जैसे ही नौकरानी से फूलदान गिरा, मालकिन आग-बबूला हो गई।
• आग लगाना-चुगली करना।
वाक्य प्रयोग-मीना अपनी सहेली मोहनी से वैसे ही नाराज थी, आँचल ने उसकी बातें सुना -सुनाकर और आग लगा दी।
• अंगारे उगलना-क्रोध में कठोर वचन बोलना।
वाक्य प्रयोग-बच्चों ने खेलते हुए, लाला जी के मकान का शीशा तोड़ डाला तो लाला जी अंगारे उगलने लगे।
• अंग-अंग ढीला होना-बहुत थक जाना।
वाक्य प्रयोग-कड़ी मेहनत करने से किसानों का अंग-अंग ढीला हो जाता है।